IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारत को मिली हार लेकिन इस खिलाड़ी ने जीता सबका दिल
बुधवार को भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हराया. भले ही इंडिया मैच हार गई हो मगर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा ने सबका दिल जीत लिया. जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 77 रन बनाए.
बुधवार को भारतीय टीम (Indian Team) का वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने का सपना टूट गया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हराया. भले ही इंडिया मैच हार गई हो मगर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने सबका दिल जीत लिया. जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 77 रन बनाए. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि धोनी के साथ मिलकर वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफल होंगे मगर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.
बल्लेबाजी के अलावा जड़ेजा ने फील्डिंग और गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने रॉस टेलर को रन आउट कर पवेलियन वापस भेजा. साथ ही उन्होंने टॉम लाथम का शानदार कैच भी पकड़ा. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 10 ओवर्स में मात्र 34 रन देकर 1 विकेट लिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद जड़ेजा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये टीम के लिए अच्छे संकेत है.
आपको बता दें कि जड़ेजा के अलावा धोनी ने भी 72 गेंदों पर 50 रनों की अहम पारी खेली. बाकी कोई भी भारतीय बल्लेबाज आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और के एल राहुल जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. ऋषभ पन्त और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने का प्रयत्न किया मगर बड़े शॉट लगाने की कोशिश में वे अपना विकेट गंवा बैठे.