IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: भारत को मिली हार लेकिन इस खिलाड़ी ने जीता सबका दिल

बुधवार को भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हराया. भले ही इंडिया मैच हार गई हो मगर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा ने सबका दिल जीत लिया. जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 77 रन बनाए.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

बुधवार को भारतीय टीम (Indian Team) का वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने का सपना टूट गया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 18 रनों से हराया. भले ही इंडिया मैच हार गई हो मगर हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने सबका दिल जीत लिया. जड़ेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 गेंदों पर 77 रन बनाए. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि धोनी के साथ मिलकर वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफल होंगे मगर अफसोस ऐसा नहीं हुआ.

बल्लेबाजी के अलावा जड़ेजा ने फील्डिंग और गेंदबाजी में भी लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने रॉस टेलर को रन आउट कर पवेलियन वापस भेजा. साथ ही उन्होंने टॉम लाथम का शानदार कैच भी पकड़ा. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 10 ओवर्स में मात्र 34 रन देकर 1 विकेट लिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद जड़ेजा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये टीम के लिए अच्छे संकेत है.

यह भी पढ़ें:- India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया

आपको बता दें कि जड़ेजा के अलावा धोनी ने भी 72 गेंदों पर 50 रनों की अहम पारी खेली. बाकी कोई भी भारतीय बल्लेबाज आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और के एल राहुल जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. ऋषभ पन्त और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने का प्रयत्न किया मगर बड़े शॉट लगाने की कोशिश में वे अपना विकेट गंवा बैठे.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 6 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

UP Warriorz vs Mumbai Indians T20 Stats: डब्लूपीएल में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

फर्जी India Post मैसेज से सावधान! 12 घंटे में एड्रेस अपडेट नहीं किया तो लौट जाएगा पार्सल? PIB ने दी चेतावनी

New Zealand Beat South Africa, 2nd Semi-Final Match Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को टीम इंडिया के साथ होगा खिताबी जंग; यहां देखें SA बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\