Ind vs NZ 2021: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है.
मुंबई: बुधवार से टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) शुरू होने वाली हैं. ऐसे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) से पहले टीम इंडिया से बाहर किए गए दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर टीम में वापसी को तैयार है. युजवेंद्र चहल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया हैं. टी20 सीरीज से पहले युजवेंद्र चहल ने टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. Ind vs NZ 2021: कीवी टीम के खिलाफ रोहित को मिली कप्तानी मगर क्या आप जानते हैं किन खिलाड़ियों को दिया गया आराम
युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा है कि रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल जब भी साथ होते हैं, मस्ती-मजाक करते हुए देखे जाते हैं. रोहित शर्मा के साथ मेरा हमेशा से दिल का रिश्ता रहा है. जब भी हम मैदान पर होते हैं, मैं हमेशा उनके साथ अपने विचार शेयर करता हूं जैसे कि 2019 वर्ल्ड कप में हमने कुलदीप यादव को बाबर आजम को एक निश्चित छोर से गेंदबाजी करने का सुझाव दिया और उन्होंने आउट किया. हमारा रिश्ता मैदान के बाहर भी बहुत अच्छा हैं. रोहित शर्मा और रितिका भाभी दोनों ने हमेशा मुझे छोटे भाई जैसा माना है. हम हमेशा साथ में डिनर पर जाते थे. इससे मैदान पर भी मदद मिलती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है. सीनियर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.