IND vs NZ 1st Test: कानपुर टेस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कर सकते हैं डेब्यू, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. वह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है.
कानपुर: टीम इंडिया (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रहा है. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar) को टीम में शामिल किया गया हैं. IND vs NZ 1st Test, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरूआत करते हुए कई मैच जिताए हैं. गिल बेहतरीन फिल्डर भी हैं. शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तरफ से अबतक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 414 रन निकले हैं.
टीम इंडिया के कार्यवाहर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऐलान किया है कि श्रेयस अय्यर कानपुर में अपने टेस्ट करियर का आगाज करेंगे. श्रेयस अय्यर के डेब्यू के बारे में रहाणे ने कहा, केएल राहुल चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 22 वनडे और 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया हैं. विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता हैं. श्रेयस अय्यर विराट की जगह पहले टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के सबसे बड़े दावेदार हैं. श्रेयस अय्यर के लिए ये भारत के लिए खेलते हुए पहली टेस्ट सीरीज होगी. श्रेयस अय्यर पास टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का ये सुनहरा मौका होगा. टेस्ट में भी एक अच्छे बल्लेबाज बन सकते है.
टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. वह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा.