IND vs NZ 1st Test: कानपुर टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. वह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

कानपुर: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कल से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पहला टेस्ट मैच होगा. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. वहीं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar) को टीम में शामिल किया गया हैं. IND vs NZ 1st Test: अजिंक्य रहाणे ने अपने फॉर्म को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. वह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

बता दें कि कानपुर टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं और इसी वजह से ये काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. जबकि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर, अजिंक्य रहाणे नंबर 5 पर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.

न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में टॉप ऑर्डर में बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. जबकि केन विलियमसन, रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ मिडल आर्डर में अच्छा करने का दवाब होगा.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में अबतक 61 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड को अबतक 21 मुकाबलों में हराया है, वहीं न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 13 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 26 मैच ड्रा रहे हैं.

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीमः  अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड टीमः केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, एजाज पटेल, टिम साउथी और काइल जेमीसन.

Share Now

\