Ind vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच कल से शुरू होगा महामुकाबला, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया
india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल से नॉटिंघम (Nottingham) में होने जा रहा है. टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. टीम इंडिया ने प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में टीम इंडिया का हौसला बुलंद हैं. इस साल फरवरी में जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी, तब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी. ENG vs IND Test Series 2021: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Jack Leach का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ श्रृंखला से हमारे स्तर का पता चलेगा

टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? एक नजर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता हैं.

सलामी जोड़ी

मयंक के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल टीम की शुरुआत कर सकते हैं. केएल राहुल बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. केएल राहुल ने पहले प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ा था. ऐसे में उनका खेलना तय लग रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित से धमाकेदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

मिडल आर्डर

मिडल आर्डर की बात करें तो तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे. पुजारा के लिए इंग्लैंड का ये दौरा बेहद खास है. चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. कोहली ने पिछले दो साल से शतक नहीं जड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरेंगे. पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद सभी को है. 6 नंबर और विकेटकीपिंग का जिम्मा ऋषभ पंत संभालेंगे.

आलराउंडर

आलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया रविंद्र जडेजा को मौका दे सकते हैं. रविंद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर जडेजा को 2 हजार रन पूरे करने के लिए महज 15 रनों की जरूरत है.

गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन अहम भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय माना जा रहा है. बता दें कि मोहम्मद शमी बॉल को स्विंग करने में माहिर है. ऐसे शमी प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल किए जाएंगे. ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं. ईशांत शर्मा ने टेस्ट में 306 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में ईशांत का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है.