IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इन भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें शानदार आकंड़े

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी.

ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स; देखें दिलचस्प आकंड़े

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.

इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

भागवत चंद्रशेखर: इस लिस्ट में 70 के दशक के भारतीय पूर्व स्पिनर भागवत चंद्रशेखर पहले नंबर पर हैं. भागवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों में 27.27 की औसत से 95 विकेट अपने नाम किए हैं.

अनिल कुंबले: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 मुकाबलों में 92 विकेट चटकाए हैं.

आर अश्विन: इस मामले में आर अश्विन यहां तीसरे पायदान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने 19 टेस्ट मैच खेले और 28.59 की बॉलिंग एवरेज से 88 विकेट हासिल किए हैं. आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं.

बिशन सिंह बेदी: इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज बिशन सिंह बेदी चौथे पायदान पर है. बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 टेस्ट मैचों में 29.87 के बॉलिंग एवरेज से 85 विकेट चटकाए.

Share Now

\