मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा.
बाकी के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में एक टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जीता हैं. IND vs ENG Test Series 2024: तीसरे टेस्ट से पहले पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड को दिखाया आईना, कहा- 'भारत का पलड़ा भारी'
विराट कोहली का खेलना है मुश्किल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया था और निजी कारणों की वजह से घर लौट गए थे. अब हाल ही में विराट कोहली के करीबी दोस्त और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने बयान दिया कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोबारा पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसलिए विराट कोहली ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी ली है. ऐसे में अब विराट कोहली के बचे हुए 3 मैचों में लौटने की संभावना भी कम ही नजर आ रही है.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली
बता दें कि विराट कोहली का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए एक तगड़ा झटका है. हाल ही में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी विराट कोहली बेहद बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने जमकर रन बनाए. फिलहाल टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की कमी खल रही है. विराट कोहली के अलावा टीम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसके पास 100 टेस्ट खेलने का अनुभव हो.
कुछ ऐसी हो सकती है बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (रिजर्व विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह.