IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में रोहित शर्मा बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव को छोड़ सकते हैं

लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए. पहले टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी. लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों की चार पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए. पहले टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी. लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ने 41 टेस्ट मैच में भारत के लिए अब तक कुल 61 छक्के लगाए हैं. वहीं भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैचों में 61 छक्के लगाए थे. अब लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक छक्का लगा दिया तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएंगे.

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए थे तो वहीं एम एस धौनी 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के जड़े थे.

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज-

वीरेंद्र सहवाग-  91 छक्के

एमएस धौनी- 78 छक्के

सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के

रोहित शर्मा-  61 छक्के

कपिल देव- 61 छक्के

बता दें कि आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 773 हासिल की है और इसके साथ ही रोहित शर्मा अब विराट कोहली से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं. अगर तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा 50 से अधिक रन बनाते हैं और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप होते हैं, तो पहली बार रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Will Virat Kohli Be Banned? क्या सैम कॉन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर लगेगा बैन या जुर्माना? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम

ZIM vs AFG 1st Test 2024 Key Players To Watch Out: ज़िम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

What Is The Boxing Day Test? क्या हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट और इसका इतिहास, मेलबर्न में ही क्यों खेला जाता है मुकाबला, यहां जानें क्रिकेट की ऐतिहासिक परंपरा और इसके पीछे की कहानी

\