IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में रोहित शर्मा बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव को छोड़ सकते हैं

लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए. पहले टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी. लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों की चार पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटकनी देने के साथ ये मुश्किल रिकॉर्ड भी किए अपने नाम, कप्तान कोहली ने भी हासिल किया ये मुकाम

लार्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 83 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ही वो 21 रन पर आउट हुए. पहले टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने 36 रन और नाबाद 12 रन की पारी खेली थी. लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के पास कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ने 41 टेस्ट मैच में भारत के लिए अब तक कुल 61 छक्के लगाए हैं. वहीं भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैचों में 61 छक्के लगाए थे. अब लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने एक छक्का लगा दिया तो वो कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएंगे.

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है. उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए थे तो वहीं एम एस धौनी 90 टेस्ट मैचों में 78 छक्के लगाकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 69 छक्के जड़े थे.

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप 5 भारतीय बल्लेबाज-

वीरेंद्र सहवाग-  91 छक्के

एमएस धौनी- 78 छक्के

सचिन तेंदुलकर- 69 छक्के

रोहित शर्मा-  61 छक्के

कपिल देव- 61 छक्के

बता दें कि आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग 773 हासिल की है और इसके साथ ही रोहित शर्मा अब विराट कोहली से सिर्फ 3 अंक पीछे हैं. अगर तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा 50 से अधिक रन बनाते हैं और विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप होते हैं, तो पहली बार रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

How MS Dhoni Saved Virat Kohli Career: विराट कोहली की सफलता के पीछे MS धोनी का बड़ा योगदान? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल सुनाई आपबीती घटना, देखें वायरल वीडियो

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

\