विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) द्वारा दिए गए 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. इस वक्त क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद है. 18 ओवर्स तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन था. रोहित शर्मा 46 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. साथ ही विराट कोहली भी 42 रन पर नाबाद हैं. भारतीय कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रोबोट की तरह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली एक समय पर असमंजस में पड़ गए कि वह रिव्यू ले या नहीं. ये घटना तब की है जब हार्दिक पांड्या की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो पुल शॉट लगाना चाहते थे मगर गेंद सीधा विकेट के पीछे धोनी के दस्तानो में गई. भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की मगर अंपायर ने बेयरस्टो को नोट आउट करार दिया. इसके बाद भी विराट कोहली को शक था कि कही गेंद ने बल्ले का किनारा तो नहीं लिया है. अंत में उन्होंने रिव्यू तो नहीं लिया मगर बल्लेबाज को डराते हुए रोबोटिक डांस जरुर किया. एक नजर डालिए वीडियो पर:-
MR VIRAT KOHALI DRS REVIEW ROBOTIC ACTION.@ICC @BCCI @imVkohli @AnushkaSharma #INDvENG pic.twitter.com/qlnDy7f5RF
— RAJU SHAHA (@shaharaju007) June 30, 2019
यह भी पढ़ें:- IND vs ENG, ICC CWC 2019: आज के मैच में मोहम्मद शमी ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 111 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. साथ ही बेन स्टोक्स ने भी 79 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. साथ ही कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी 1-1 विकेट लिया.