IND vs ENG, ICC CWC 2019: आज के मैच में मोहम्मद शमी ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान
मोहम्मद शमी (Photo Credits: Getty Images)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) को 338 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 109 गेंदों पर सबसे ज्यादा 111 रन बनाए. उनके अलावा बेन स्टोक्स ने भी 54 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. आज के मैच में उन्होंने एक बड़ा  कीर्तिमान भी हासिल किया.

मोहम्मद शमी ऐसे दूसरे भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने लगातार 3 मैचों में 4 या 4 से ज्यादा विकेट झटके हैं. बता दें कि उन्होंने अफगानिस्तान के विरुद्ध 40 रन देकर 4 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इससे पहले साल 1988 में नरेंद्र हिरवानी ने ये कीर्तिमान हासिल किया था. वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने लगातार 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG, CWC 2019: मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड ने भारत को दिया 338 रनों का बड़ा लक्ष्य

आपको बता दें कि भारतीय टीम 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. केएल राहुल के रूप में  भारत ने अपना पहला विकेट भी गंवा दिया है. राहुल बिना खाता खोले ही क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए. इस वक्त  क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद है. 10 ओवर्स तक भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन था.