IND vs ENG: इन 4 बड़ी वजहों के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत, करोड़ो दिल टूटकर बिखरें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में आखिर टीम इंडिया क्यों हार गई, जानिए 4 बड़ी वजहें.
IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो गया है. गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित ब्रिगेड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.
भारतीय टीम साल 2007 में चैंपियन बनी थी और एक बार फिर उसका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूट गया. आइए आपको बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में आखिर टीम इंडिया क्यों हार गई, जानिए 4 बड़ी वजहें.
ओपनिंग फेल
टी20 वर्ल्ड के अधिकतर मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग पार्टनरशिप फेल साबित हुई. यहीं हाल सेमीफाइनल में भी देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाफ रोहित-राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया को फिर अच्छी शुरुआत नहीं मिली और वो पावरप्ले में महज 38 ही रन बना सकी.
नहीं चले रोहित-सूर्या
कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरे टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चला. सेमीफाइनल में भी रोहित ने 28 गेंदों में 27 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव से लोगों को ज्यादा उम्मीद थी. आज वे भी 10 गेंदों में 14 रन बना कर पवेलियन लौट गए.
खराब गेंदबाजी
सुपर-12 में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने सेमीफाइनल में निराश किया. दोनों ही खिलाड़ी पावरप्ले में ना विकेट ले पाए ना रन रोक पाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार का इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा. शमी, अश्विन और पंड्या भी प्रति ओवर 10 रन से ज्यादा लुटा बैठे. शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज चौकों छ्क्कों बरसात करने लगे.
चहल की कमी
टीम इंडिया में मैचे के लिए खिलाड़ियों का चयन भी कई सवाल खड़े करता है. प्लेइंग इलेवन में भारत ने विकेट टेकिंग स्पिनर को जगह नहीं दी. युजवेंद्र चहल को पूरे टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया गया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था.