IND vs ENG 5th Test Playing XI: पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए टीम में फिर से शामिल हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद चयन की समस्या पैदा हो सकती है. मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. आकाश दीप ने रांची टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल लिए थे.

Close
Search

IND vs ENG 5th Test Playing XI: पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए टीम में फिर से शामिल हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद चयन की समस्या पैदा हो सकती है. मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. आकाश दीप ने रांची टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल लिए थे.

क्रिकेट Siddharth Raghuvanshi|
IND vs ENG 5th Test Playing XI: पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में अब आखिरी मुकाबले की बारी है. इस सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला कल यानी 7 मार्च से धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले 4 में से 3 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से आखिरी मुकाबला भी काफी अहम होने जा रहा है.

टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया जीत के साथ इस सीरीज का अंत करने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, पांचवें टेस्ट में जसप्रित बुमराह की वापसी हो सकती है अगर वह आए तो भारत को एक तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा. How To Watch IND vs ENG 5th Test Live Streaming: कल से खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

बता दें कि आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया 2 बदलाव कर सकती है. खराब फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू टेस्ट मैच होगा.

जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए टीम में फिर से शामिल हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद चयन की समस्या पैदा हो सकती है. मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. आकाश दीप ने रांची टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल लिए थे. अगर भारत सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है तो उसके पास अपने दावों को साबित करने के लिए अनुभव और विकेट हैं.

टेस्ट मैचों के आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमें 135 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 52 में जीत दर्ज की है और टीम इंडिया ने 33 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस बीच 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड ने 68 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 15 में जीत हासिल की है और 25 में हार का सामना करना पड़ा है. इनके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव भी किया है. मार्क वुड की वापसी हुई है. इंग्लैंड ने बुधवार को प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. इंग्लैंड ने ओली रॉबिन्सनर को ब्रेक दिया है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel