Team India Stats In Ranchi: रांची में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, आंकड़े देख कांप जाएगी बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड
India vs England: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-1 की लीड हासिल है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने राजकोट (Rajkot) में जीत दर्ज करने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड हासिल की. SRH Batter Abhishek Sharma Summoned By Gujarat Police: फेमस मॉडल तानिया सिंह ने किया सुसाइड, गुजरात पुलिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी को भेजा समन, इस वजह से फंस गया यह IPL स्टार
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाया और 434 रनों से टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में टीम इंडिया रांची टेस्ट (Ranchi Test) में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने के लिए मैदान में उतरेगी.
रांची में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच को अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया रांची में अपना तीसरा टेस्ट मुकाबला खेलने को तैयार है. इससे पहले टीम इंडिया ने इस वेन्यू पर कुल दो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक मैच में जीत मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है.
रांची में टीम इंडिया ने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. दोनों टीमों के बीच यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. वहीं, इस मैदान में टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हराया था.
यह टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में इस वेन्यू पर पहली और इकलौती जीत है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया रांची में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेगी. राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा चौथी पारी में गेंदबाजों ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की. ऐसे में रांची टेस्ट में भी टीम इंडिया अपने इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी.
टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.