Ind vs Eng 4th Test Match 2021: अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का शिकार बनें. स्टोक्स ने कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरी बार हुआ है जब कोहली एक ही सीरीज में दूसरी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.
बात करें टेस्ट क्रिकेट में अबतक विराट कोहली को किन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार आउट किया है तो इसमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का आता है. लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में कोहली को सर्वाधिक सात बार आउट किया है. लियोन के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन एवं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः पांच-पांच बार आउट किया है.
वहीं बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कोहली को सबसे अधिक बार किस गेंदबाज ने आउट किया है तो इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) का नाम सबसे उपर आता है. साउथी ने कोहली को अबतक टेस्ट क्रिकेट में तीन बार और वनडे में छह एवं T20 क्रिकेट में एक बार आउट किया है.
बता दें कि कोहली अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वह पांचवी बार शून्य पर आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सात पारियों में वह तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं.