
Ind vs Eng 4th Test Match 2021: टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि वह अपने 13वें अर्धशतक से महज एक रन से दूर रह गए. शर्मा को 49 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शर्मा ने अपने 49 रनों की पारी के दौरान 144 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.
रोहित शर्मा अपनी इस बेहतरीन पारी के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके अलावा वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी भी बनें. शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 11 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 1030 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से इस दौरान चार शतक और दो अर्धशतक निकले हैं.
शर्मा से पहले देश के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक हजार रन बनाने के आंकडें को उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने प्राप्त किया था. रहाणे ने टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 17 मैच खेलते हुए 28 पारियों में 43.80 की एवरेज से 1095 रन बनाए हैं. रहाणे के बल्ले से इस दौरान तीन शतक और छह अर्धशतक निकले हैं.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के होनहार खिलाड़ी मार्नस लाबुशाने के नाम है. लाबुशाने ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक 13 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 72.82 की एवरेज से 1675 रन बनाए हैं. टेस्ट चैंपियनशिप में लाबुशाने के नाम पांच शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है.