Ind vs Eng 3rd Test: अगर ऐसा हुआ तो तीसरे टेस्ट में R Ashwin की जगह लगभग पक्की, एक तेज गेंदबाज को देना होगा आराम
इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का महासंग्राम जारी है. लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 25 अगस्त से लीड्स (Leeds) के मैदान पर खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 151 रन से शिकस्त दी. अब टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट पर हैं.  IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने तीसरे टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की दी सलाह, बताई बड़ी वजह

टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के तेह गेंदबाजों ने जबजस्त प्रदर्शन किया था. ऐसे में तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. हालांकि टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता हैं. अगर लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में ओवरकास्ट कंडीशन नहीं रहा तो टीम में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की वापसी हो सकती हैं. कप्तान विराट कोहली कोहली एक तेज गेंदबाज को आराम दे सकते हैं. वैसे इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी के लिए ग्रीन-टॉप रखना चाहेगी.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा की जगह अश्विन को मौका दिया जा सकता है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. आर अश्विन की बॉलिंग में ज्यादा वैरिएशन. अश्विन एक मैच विजेता है. जब गेंद टर्न कर रही होती है तो वह पक्ष को अतिरिक्त एडवांटेज देते हैं. अश्विन इस सीरीज से पहले तक भारत के लिए विदेशी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उनके आंकड़े भी शानदार हैं.

आर अश्विन ने 79 टेस्ट मैचों में 24.56 की औसत से 413 विकेट चटकाए हैं. वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने अब तक 79 टेस्ट मैचों में 27.68 की औसत की मदद से 2685 रन बनाए हैं. अश्विन के नाम 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं. टीम को जरूरत पड़ने पर अश्विन ने कई बार अहम भूमिका निभाई हैं.