
India National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी बुधवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हैं. पहले वनडे में मेहमान टीम को 4 विकेट हराया। जबकि दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को 4 विकेट से पटकनी दी. अब तीसरे वनडे को जीतकर भारत की नजरें इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में एक नहीं बल्कि चार-चार बड़े बदलाव कर सकती हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं वो कौन खिलाड़ी हैं.
दरअसल, टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये आखिरी वनडे मैच खेलना है. ऐसे में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंथ को अजमा सकती हैं. इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और खेलने का मौका नहीं मिला है.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की बात करें तो चैंपियंस में वह भारतीय टीम का हिसा हैं. वैसे तो पंत एक विस्फोटक और मैच विनर बल्लेबाज है. लेकिन अभी तक शुरूआती दोनों वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला. इससे इतना अंदाजा लगाया जा सकता है की वह बैकअप विकेटकीपर के रूप में हैं. दूसरी ओर, केएल राहुल को शुरूआती दोनों वनडे में खेलने का मौका मिला। लेकिन राहुल कुछ खास पारी नहीं खेल पाए. ऐसे में ऋषभ पंत को तीसरे वनडे में मौका दिया जा सकता है.
अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा है. लेकिन अब तक उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना का मौका नहीं मिला है. अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ समय में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है और अगर टीम इंडिया उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाना चाहती है तो तीसरे वनडे में उन्हें मौका दे सकती हैं. यहां पर यह देखना दिलचस्प होगा की अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं होते हैं तो मोहम्मद शमी के साथ दूसरा पेसर कौन होगा.