रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credits: BCCI/Twitter)
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 9 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. India Likely Playing XI for 2nd ODI 2025 vs England: विराट कोहली की वापसी से बदल जाएगी टीम इंडिया की विनिंग कॉम्बिनेशन? दूसरे वनडे से बाहर होंगे ये दिग्गज, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेले थे. घुटने की समस्या के कारण किंग कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर थे. वहीं टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और हार्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया. दूसरे वनडे में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है. टीम इंडिया ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और मौजूदा सीरीज में भी टीम इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी.
सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाते ही एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की. अब कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में रवींद्र जडेजा के पास एक और बड़ा कारनामा करने का मौका होगा. दूसरे वनडे में रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ सकते हैं.
2 विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क को छोड़ देंगे पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ अबतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट कई गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया हैं. इस लिस्ट में एक नाम रवींद्र जडेजा का भी शामिल है. रवींद्र जडेजा अब तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 23.28 के औसत से कुल 42 विकेट हासिल किए हैं.
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अभी 5वें नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा के पास मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ने का मौका है. अब तक वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क कुल 43 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा अगर कटक वनडे में 2 विकेट और लेते हैं तो वह मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ देंगे.
वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ब्रेट ली - 65 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा - 53 विकेट
लसिथ मलिंगा - 48 विकेट
मिचेल स्टार्क - 43 विकेट
रवींद्र जडेजा - 42 विकेट
रवींद्र जडेजा ने पूरे किए 600 इंटरनेशनल विकेट
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ महज 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इस बीच रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए रवींद्र जडेजा से ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) के नाम है. रवींद्र जडेजा के नाम 411 पारियों में 28.95 की औसत के साथ 600 विकेट चटकाए हैं.
इस खास लिस्ट में शामिल हुए रवींद्र जडेजा
इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा 6,000 से ज्यादा रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठे आलराउंडर बन गए हैं. रवींद्र जडेजा के अलावा कपिल देव, वसीम अकरम, शॉन पोलॉक, डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन ने ये कारनामा किया है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम अब 41 विकेट हैं. इस मामले रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है. जेम्स एंडरसन के नाम 40 विकेट थे.