
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी(शनिवार) से कटक(Cuttack) के बाराबती स्टेडियम(Barabati Stadium) में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे, जिससे फैंस हैरान रह गए. बाद में कप्तान रोहित शर्मा और BCCI ने जानकारी दी कि उनके घुटने में तकलीफ थी, जिसके कारण वे मैच से बाहर रहे. उनकी गैरमौजूदगी में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की, जबकि उप-कप्तान शुभमन गिल कोहली की नंबर तीन की जगह पर बल्लेबाजी करने उतरे. यह भी पढ़ें: नागपुर में चला रवींद्र जडेजा का जादू, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में रचा इतिहास, बनाए दो बड़े रिकॉर्ड
हालांकि, जब श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि अगर विराट कोहली फिट होते, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती, तो सब चौंक गए. लेकिन नागपुर में उन्होंने शानदार 59 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. अब बड़ा सवाल यह है कि अगर विराट कोहली दूसरे वनडे के लिए फिट होते हैं, तो किस खिलाड़ी को बाहर बैठना होगा?
टॉप ऑर्डर: अगर विराट कोहली फिट होते हैं, तो वे निश्चित रूप से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में दो संभावनाएं बनती हैं या तो शुभमन गिल फिर से ओपनिंग करेंगे और यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना होगा, या फिर गिल नंबर चार पर खेलेंगे और श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ेगा. लेकिन श्रेयस की बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए, उनका बाहर होना मुश्किल लगता है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है.
मिडल ऑर्डर: श्रेयस अय्यर नंबर चार पर खेलते रह सकते हैं, क्योंकि 2023 विश्व कप में भी उन्होंने इसी पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं, अक्षर पटेल नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं ताकि टॉप ऑर्डर में एक लेफ्ट-हैंडर बना रहे. विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल अपनी जगह बरकरार रखेंगे.
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा होंगे. नागपुर वनडे में तीनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अक्षर ने जोस बटलर का विकेट लिया और अर्धशतक जड़ा, जडेजा ने तीन विकेट झटके और हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया.
गेंदबाज: तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा की जोड़ी नजर आ सकती है, जबकि स्पिन अटैक की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव