
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 6 फरवरी(गुरुवार) से नागपुर(Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए. यह भी पढ़ें: नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर रहे मैच के हीरो
600 विकेट क्लब में शामिल हुए जडेजा
इस मुकाबले में 36 वर्षीय जडेजा भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए. उन्होंने अपने 9 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम 248 रन पर ऑलआउट हो गई, इस उपलब्धि के साथ जडेजा भारत के लिए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बन गए. उनसे पहले यह मुकाम अनिल कुंबले(401 मैच में 953 विकेट), रविचंद्रन अश्विन(287 मैच में 765 विकेट), हरभजन सिंह(365 मैच में 707 विकेट) और कपिल देव(356 मैच में 687 विकेट) ने हासिल किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट** लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 31 मैचों में 40 विकेट लिए थे. रवींद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की पारी को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने 15वें ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत की और आते ही जो रूट को LBW आउट कर अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने शानदार अर्धशतक लगा चुके जैकब बेथेल को पवेलियन भेजा और अंत में आदिल रशीद का विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को बड़ा झटका दिया.