India Beat England, 1st ODI Match Scorecard: नागपुर वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर रहे मैच के हीरो; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (Credit: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st ODI Match 2025 Scorecard Update: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला वनडे मुकाबला आज यानी 6 फरवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. India vs England, 1st ODI Match Live Score Update: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, शुभमन गिल लौटे पवेलियन

यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड:

इस बीच पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. घुटने की समस्या के कारण किंग कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल और हार्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने महज 53 गेंदों पर 75 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

इंग्लैंड की पूरी टीम ने 47.4 ओवरों में 248 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान जोस बटलर ने 67 गेंदों पर चार चौके लगाए. जोस बटलर के अलावा जेकब बेथेल ने 51 रन बनाए.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया को पहली सफलता फिलिप साल्ट के रूप में मिली. फिलिप साल्ट 43 रन बनाकर रनआउट हुए. टीम इंडिया की ओर से डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 249 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का आगाज भी निराशाजन रहा और महज 19 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. टीम इंडिया ने महज 38.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से उपकप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 14 चौके लगाए. शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 59 रन बनाए.

दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. साकिब महमूद और आदिल राशिद के अलावा जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल ने एक-एक विकेट लिए. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.