IND vs ENG 2nd ODI 2025 Live Streaming On Mobile: मोबाइल पर उठाए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का लुफ्त, जानें कब और किस ऍप पर देखें पूरा मैच
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd ODI Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे आज यानी 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब दूसरे वनडे को जीतकर भारत की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे में वापिस करना चाहेगी. इस मैच को जीतकर मेहमान टीम की कोशिश सीरीज में बराबरी करने पर होगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच को आप मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे.

यह भी पढें: Sri Lanka vs Australia 2nd Test 2025 Day 4 Live Streaming: आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुसरे टेस्ट के चौथा दिन का खेल, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यांनी 9 फरवरी रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारती और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला मोबाइल पर कहां देखें?

बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप आप देख सकेंगे. इसके अलावा वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दुसरे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे टीवी पर कब और कहां देखें?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.