
Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 2nd Test 2025 Day 4 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यानी 9 फरवरी से गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 62.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए हैं. मेजबान टीम के पास 54 रन की बढ़त है. श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस 48 रन बनाकर नाबाद हैं. इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज 76 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि नाथन लियोन को 3 विकेट मिला है. चौथा दिन श्रीलंका के लिए काफी अहम होगा. कितने का लक्ष्य को वह ऑस्ट्रेलिया को देती हैं यह देखना खास होगा.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल आज यानी 9 फरवरी रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीचदूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लाहिरू कुमारा
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ब्यू वेबस्टर, कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुहनेमैन, नाथन लियोन