Ind vs Eng 1st T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में टीम इंडिया महज 57 रन पर अपने चार प्रमुख विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (1), शिखर धवन (4) , कप्तान विराट कोहली (0) और युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (21) हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर 22 गेंद में चार चौके की मदद से 30 और हार्दिक पंड्या तीन गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच के दौरान विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विपक्षी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर एक खूबसूरत रिवर्स शॉट (Reverse Shot) खेलते हुए छक्का लगाया. पंत के इस उम्दा शॉट को देख मैदान में उपस्थित सभी खिलाड़ी, दर्शक दीघा में बैठे फैंस और ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी अवाक रह गए.
Rishabh Pant reverse shot six to Jofra#INDvENG pic.twitter.com/oQlNFfGeqC
— Eh, evadra nuvvu (@Naniricci45) March 12, 2021
यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें बतौर कप्तान किन 5 खिलाड़ियों ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं सर्वाधिक रन
दरअसल पंत ने जोफ्रा आर्चर की जिस गेंद पर रिवर्स शॉट खेलते हुए छक्का जड़ा वह कोई नॉर्मल बॉल नहीं थी, लेकिन इस बावजूद पंत ने इस गेंद को आसानी से सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया. आर्चर भी अपने ओवर की समाप्ति के बाद स्क्रीन पर इस शॉट को देखकर अचंभित नजर आए.