IND vs BAN Test Series: पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने मचाया कोहराम, कपिल देव और जहीर खान के इस खास क्लब में हुए शामिल

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन श्रेयस अय्यर का विकेट जल्दी गंवा दिया. श्रेयस 14 रन से अपना शतक चूक गए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए.

Photo Credits: Twitter/ESPN

मुंबई: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन श्रेयस अय्यर का विकेट जल्दी गंवा दिया. श्रेयस 14 रन से अपना शतक चूक गए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी. भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपनी धारदार गेंदबाजी से चारों खाने चित कर दिया.

28 साल के युवा तेज गेंदबाज ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की पारी शुरू होने के बाद पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेज दिया.  बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शांतो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और विकेट के पीछे पंत को कैच थमाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रूके और जब जाकिर हसन और लिटन दास मिलकर बांग्लादेश की पारी को संभालने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय सिराज ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लिटन दास 24 तो जाकिर 20 रन बनाकर आउट हुए. IND vs BAN Test Series: लिटन दास से नोक-झोंक के बाद मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा खुलासा, कहीं यह बात

सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान असहज नजर आए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर सिराज 9 ओवर में एक मेडन के साथ केवल 14 रन देकर तीन विकेट चटका चुके थे. सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला और वह अब जहीर खान-कपिल देव जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

कपिल देव ने 3 बार किया ये कारनामा

मोहम्मद सिराज भारत के चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने टेस्ट मैच की पहली पारी की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया हो. उनसे पहले मोहम्मद शमी ने साल 2017 में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने को पवेलियन भेजा था. वहीं टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2007 और 2009 में तिलकरत्ने दिलशान और जावेद उमर को पहली ही गेंद पर अपना शिकार बनाया था. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1983, 1992 और 1993 में तीन बार यह कारनामा किया हैं. इनके अलावा आबिद अली ने 1971 और 1973 में इस उपलब्धि को हासिल किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

AFG U19 vs BAN U19, 3rd Match Asia Cup 2025 Live Streaming In India: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Bangladesh Elections 2026: 12 फरवरी को होगा बांग्लादेश चुनाव, शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद पहली राष्ट्रीय परीक्षा; भारत पर क्या होगा असर

\