IND vs BAN, T20I Series 2024: टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव नहीं हुए फिट तो ये 3 दिग्गज बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
भारत (Photo Credit: BCCI/Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. India vs Bangladesh Test Series 2024: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कानुपर में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, इस मुकाबले के लिए अबतक बुक किए गए 250 कमरे

इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें फ़ौरन मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. हालांकि, अब तक सूर्यकुमार यादव की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया हैं. अगर सूर्यकुमार यादव जल्दी फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है.

आने वाले समय में टीम इंडिया को काफी मुकाबले खेलने हैं. अक्टूबर में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने है. तबतक अगर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हो पाए तो बांग्लादेश सीरीज में भारत का टी20 कप्तान कौन होगा यह बड़ा सवाल हैं.

ये धुरंधर बन सकते हैं कप्तान

हार्दिक पांड्या: इस लिस्ट सबसे पहला नाम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आता है. अगर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हुए तो हार्दिक पांड्या को एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का नया कप्तान बनाया, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की चोट ने हार्दिक पांड्या के लिए दरवाजे फिर से खोल दिए हैं. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या 16 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 5 में हार का सामना करना पड़ा.

शुभमन गिल: इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का आता हैं. अगर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हो पाए तो शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. शुभमन गिल को हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टीम का उपकप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी. शुभमन गिल ने शानदार कप्तानी की और टीम इंडिया ने पहला मैच हारने के बाद 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया.

ऋषभ पंत: इस लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का आता है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया में धमाकेदार कमबैक किया था. अगर सूर्यकुमार यादव फिट नहीं हो पाए तो ऋषभ पंत को भी बतौर कप्तान देखा जा सकता है. ऋषभ पंत लंबे से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते आ रहे हैं. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए भी टी20 टीम की कप्तानी की है. साल 2022 ऋषभ पंत ने 5 टी20 मैचों में कप्तानी की थी. इस दौरान 2 में ऋषभ पंत को जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था.