मुंबई: मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) 41 रनों से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंच गई हैं. सोमवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 228 रनों से गवा दिया था. अब श्रीलंका को लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला कल यानी 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. IND vs BAN, Asia Cup 2023: खिताबी भिड़ंत से पहले बांग्लादेश के खिलाफ नए संयोजन आजमा सकता है भारत
बता दें कि बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश की टीम सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश ने एकमात्र मैच ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था.
वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि बांग्लादेश की टीम केवल 7 मैच जीत पाई है. वहीं, 1 मैच का परिणाम नहीं निकला. यानी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.
कुल मैच: 39
टीम इंडिया ने जीते: 31
बांग्लादेश ने जीते: 7
परिणाम नहीं: 1
एशिया कप हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कुल 14 भार भिड़ंत हुई है. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने केवल एक मैच जीता है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एशिया कप में भिड़ंत का सिलसिला 1988 से शुरू हुआ था और 2018 तक इन दोनों के बीच हुई कुल 14 टक्कर हुई हैं. जिसमें बांग्लादेश की टीम केवल एक बार 2012 में 5 विकेट से जीती थी.
इन 14 मुकाबलों में से दो भिड़ंत साल 2016 में हुए टी20 एशिया कप में हुई थी और उन दोनों मैचों को टीम इंडिया ने जीता था. कुल मिलाकर वनडे एशिया कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश 12 बार भिड़े हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 11 मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश ने एक मैच जीता है.
एशिया कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश की भिड़ंत
कुल मैच: 14
टीम इंडिया ने जीते: 13
बांग्लादेश ने जीते: 1
वनडे एशिया कप में टीम इंडिया और बांग्लादेश की भिड़ंत
कुल मैच: 12
टीम इंडिया ने जीते: 11
बांग्लादेश ने जीते: 1