IND vs AUS, WTC Final 2023: डेविड वार्नर के लिए खतरा बन सकते हैं आर अश्विन, टेस्ट क्रिकेट में इतनी बार भेज चुके हैं पवेलियन; यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़े
आर अश्विन और डेविड वार्नर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस महा मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में रहेगी. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी.

ऑस्ट्रलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ अपने बल्ले से कोहराम मचाने को बेताब हैं. डेविड वार्नर के कंधो पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होंगी. डब्लूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का सामना टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन से होने की संभावना है. Team India ICC Tournament Record: 2013 के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें आंकड़े

डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट में इतनी पार पवेलियन भेज चुके हैं आर अश्विन

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर के खिलाफ काफी हावी रहे हैं. आर अश्विन ने डेविड वार्नर को 20 टेस्ट पारियों में से 11 बार आउट किया है. वहीं, डेविड वार्नर ने आर अश्विन के खिलाफ 17.63 की मामूली औसत से महज 194 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर ने आर अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 22 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. सिर्फ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (14 बार) ने टेस्ट मैचों में डेविड वार्नर को अश्विन से अधिक बार आउट किया है.

डेविड वार्नर के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी हावी हैं आर अश्विन

आर अश्विन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भी डेविड वार्नर के खिलाफ हावी नजर आए हैं. आर अश्विन ने डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 5 बार आउट किया है, जबकि भारतीय धरती पर उन्होंने 6 मौकों पर उनका विकेट लिया है. आर अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 172 टेस्ट पारियों में 241 विकेट लिए हैं. किसी भी अन्य गेंदबाज ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के इतने विकेट नहीं लिए हैं.

डब्लूटीसी फाइनल इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला जाना है, जहां पर आर अश्विन ने 7 टेस्ट मैचों में 28.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. साल 2019 की एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी, जहां पर डेविड वार्नर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उस सीरीज की 10 पारियों में डेविड वार्नर महज 95 रन ही बना सके थे. कुल मिलाकर, डेविड वार्नर ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 13 टेस्ट में 26.04 पर की औसत से 651 रन बनाए. ऑफ स्पिनरों के खिलाफ डेविड वार्नर 85 पारियों में 37 बार आउट हुए हैं. इस बीच डेविड वार्नर का औसत 33.18 का है.

ऐसा रहा है दोनों का टेस्ट करियर

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 103 टेस्ट में 45.57 की औसत से 8,158 रन बनाए हैं. इस बीच डेविड वार्नर के बल्ले से 25 शतक और 34 अर्धशतक भी निकलें हैं. इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन सबसे कम पारियों में 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बने थे. आर अश्विन ने 89 टेस्ट में ये कीर्तिमान हासिल किया था. आर अश्विन ने 92 टेस्ट में 23.93 की औसत से कुल 474 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. आर अश्विन 32 पारियां में कम से कम 5 विकेट ले चुके हैं.