मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (World Test Championship Final 2023) के लिए प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. इस महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी इंग्लैंड (England) पहुंच गए हैं. 7 से 11 जून तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच द ओवल (The Oval) में डब्ल्यूटीसी (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने डब्लूटीसी के 2021-23 चरण में बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई. इस बीच भारत आईसीसी ट्रॉफी जीतने के अपने सूखे को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाना चाहेगा. IND vs AUS, WTC Final 2023: इन दो धुरंधरों पर होगी सबकी नजर, कौन तोड़ेगा पहले सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग का ये खास रिकॅार्ड
पिछले 8 आईसीसी टूर्नामेंट से खाली हाथ लौटी हैं टीम इंडिया
टीम इंडिया ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपनी अंतिम आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने सभी फॉर्मेट्स में 8 आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है, लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा ही लगी है. टीम इंडिया इनमें से 7 टूर्नामेंट में लीग मुकाबले को पार करने में कामयाबी हासिल की हैं. नॉकआउट मुकाबलों में आकर टीम को काफी नुकसान हुआ हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2014 का फाइनल
बांग्लादेश में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2014 में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन के बलबूते फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.एमएस धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने लीग मुकाबलों में अपना दबदबा बनाते हुए चारों मैच जीते थे. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को भी हरा दिया था. हालांकि, फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
वनडे वर्ल्ड कप 2015 का सेमीफाइनल
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का पिछला फाइनल हारने के अगले ही साल टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में हिस्सा लिया था. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुए इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फिर खिताब जीतने से चूक गया. एक बार फिर टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में अजेय रहते हुए अपने सभी 6 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थीं. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 95 रनों से हराया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2016 का सेमीफाइनल
टीम इंडिया ने 2साल 016 में खेले गए टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी. उस समय टीम इंडिया से उम्मीद थी कि वह खिताबी अकाल को दूर करेगा. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और बाकी के बचे तीनों लीग मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हारा दिया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल
विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने गत चैंपियन के रूप में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में एंट्री की थीं. लीग मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र हार के साथ टीम इंडिया ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया था. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली थी. फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से मिली हार से फिर टीम इंडिया को एक बार फिर निराशा हाथ लगी थी.
वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल
इंग्लैंड में आयोजित हुए वनडे वर्ल्ड कप 2019 टीम इंडिया का ओवरऑल प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने कुल 9 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया को महज 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लीग मुकाबले में टॉप पर रहने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
डब्लूटीसी फाइनल 2021 फाइनल
बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के पहले सीजन 2019-21 में अपना दबदबा बनाते हुए फाइनल के लिए भी क्वालीफाई अपनी जगह बना ली थी. हालांकि, फाइनल मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया.
टी20 वर्ल्ड कप 2021
2021 डब्लूटीसी फाइनल के कुछ ही महीनों बाद ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 खेलने के लिए मैदान में उतरी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में भी हार झेलनी पड़ी. हालांकि, टीम इंडिया ने बाकी के बचे 3 लीग मैच जीतकर वापसी भी की, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 खिताब जीतने पर थी. हालांकि, इस बार भी टीम को निराशा ही हाथ लगी. टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज एक मैच गंवाया और नॉकआउट में अपनी जगह बनाई. हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए और उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.