Ind vs Aus: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इन 3 भारतीय बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज हमेशा ही काफी रोमांचक रही है. मैदान में दोनों टीमों के बीच होने वाला संघर्ष दर्शकों को काफी पसंद भी आता है. मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम यहां वनडे और T20 सीरीज के सफल समापन के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला मेजबान टीम के साथ खेल रही है.

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2020-21: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India in Australia) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज हमेशा ही काफी रोमांचक रही है. मैदान में दोनों टीमों के बीच होने वाला संघर्ष दर्शकों को काफी पसंद भी आता है. मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. टीम यहां वनडे और T20 सीरीज के सफल समापन के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला मेजबान टीम के साथ खेल रही है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. दोनों टीमें फिलहाल इस टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों की कोशिश रहेगी कि वह सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करें. ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को एक बार फिर मैदान में जुझारू पारी खेलनी होगी. सिडनी का मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. यहां कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांच टेस्ट मैच खेलते हुए नौ पारियों में सर्वाधिक 749 रन बनाए हैं. सचिन के नाम इस मैदान पर तीन शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. सचिन ने इस मैदान पर नाबाद 241 रन की बेहतरीन पारी भी खेली है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: कैसा होगा सिडनी की पिच का मिजाज़, क्या अश्विन-जडेजा को मिलेगी मदद? क्यूरेटर ने दिए सभी सवालों के जवाब

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 पारियों में 53.8 की एवरेज से 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है.

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का आता है. लक्ष्मण ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चार टेस्ट मैच खेलते हुए सात पारियों में 549 रन बनाए हैं. लक्ष्मण के नाम भी इस मैदान पर तीन शतक लगाने का कारनामा दर्ज है. सिडनी में लक्ष्मण का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 178 रन है.

बात करें लक्ष्मण के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 225 इनिंग्स में 46.0 की एवरेज से 8781 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस लक्ष्मण के नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):

क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का भी बल्ला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जमकर चला है. उन्होंने इस मैदान पर चार टेस्ट मैच खेलते हुए आठ पारियों में 40 से भी ज्यादा के एवरेज से 283 रन बनाए हैं. द्रविड़ के नाम सिडनी में दो अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी टेस्ट में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 286 इनिंग्स में 52.3 की एवरेज से 13288 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 270 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

Why Is Shubman Gill Not Playing Boxing Day Test 2024? शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट? यहां जानें हैं वजह और किसे मिला टीम में जगह

Sam Konstas Half Century: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम कॉन्स्टास ने डेब्यू मैच में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मजबूत स्तिथि में ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 4th Test 2024 Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त