IND vs AUS Test Series: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने
आर अश्विन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पूरी टीम की दूसरी पारी इस मैच में महज 91 रनों पर सिमट गई. वहीं टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाने के साथ 223 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी की.

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए नागपुर टेस्ट मैच में भी आर अश्विन की गेंदबाजी का जलवा नजर आया. इस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तास के पत्तों के जैसे बिखेर दिया. इस पारी के दौरान अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. IND vs AUS 1st Test Day 3 Live Score Updates: टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया

आर अश्विन ने रच दिया इतिहास

इस मैच की पहली पारी में आर अश्विन ने 15.5 ओवर गेंदबाजी करत हुए 3 विकेट झटके थे. लेकिन दूसरी पारी में आर अश्विन और भी घातक साबित हुए और उन्होंने शुरुआती 7 विकेट में से 5 विकेट अपने नाम किए. इस पारी में अश्विन ने 5 विकेट पूरे करते ही अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने भारत में 25वीं बार एक पारी में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा किया है. इसे पहले केवल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने ही भारत में खेलते हुए 25 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वहीं, आर अश्विन ने कुल 31वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऐसा रिकॉर्ड

आर अश्विन इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले  के नाम 111 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद इस लिस्ट में आर अश्विन का नाम भी दर्ज हो गया हैं. वहीं 95 विकेट के साथ हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.