IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज हुए बाहर

दूसरे टेस्ट के लिए चुने गए 13 खिलाड़ियों में चोटिल रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं. उन्हें पेट में बाईं तरफ खिंचाव है. 32 साल के इस स्टार ऑफ स्पिनर ने एडिलेड टेस्ट में 6 विकेट लिए थे

टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

पर्थ के वाका मैदान पर शुक्रवार से शुरू होने वाले दुसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया हैं. भारतीय टीम ने पहली मैच में शानदार जीत हासिल की थी. इस मैच में विराट के वीरों ने बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी जिसका नतीजा फाइनल रिजल्ट में देखा गया. एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.

बहरहाल, दुसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव किए हैं. दूसरे टेस्ट के लिए चुने गए 13 खिलाड़ियों में चोटिल रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं. वहीं, रोहित शर्मा भी बाहर हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 37 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

वहीं, ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ चोट से पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं. फिलहाल उन्हें बाहर रखा गया है. हनुमा विहारी टीम के अंतिम-11 में जगह बनाने की होड़ में शामिल हैं.

Share Now

\