IND vs AUS ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; देखें पूरी लिस्ट
ओवरऑल देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज कपिल देव ने लिए हैं. कपिल देव ने 41 मैचों में 45 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं. अजीत अगरकर ने 21 मैचों में 36 विकेट झटके थे. ऐसे में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के पास अगरकर को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. IND vs AUS ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल का ऐसा है प्रदर्शन, आकंड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले के रिकॉर्ड देखा जाए तो मौजूदा भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा सबसे आगे हैं. यह दोनों दिग्गज जब भी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को तोड़कर रख देते हैं.
मोहम्मद शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 21 पारियों में मोहम्मद शमी ने 32 विकेट लिए हैं. जबकि रवींद्र जडेजा ने 39 मैचों की 36 पारियों में 30 विकेट अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद शमी का औसत 34.71 और रवींद्र जडेजा का 58.66 रहा है.
ओवरऑल देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज कपिल देव ने लिए हैं. कपिल देव ने 41 मैचों में 45 विकेट झटके थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं. अजीत अगरकर ने 21 मैचों में 36 विकेट झटके थे. ऐसे में मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के पास अगरकर को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय गेंदबाज
कपिल देव: 45 विकेट
अजीत अगरकर: 36 विकेट
जवगल श्रीनाथ: 33 विकेट
हरभजन सिंह: 32 विकेट
मोहम्मद शमी: 32 विकेट
अनिल कुंबले: 31 विकेट
इरफान पठान: 31 विकेट
रवींद्र जडेजा: 30 विकेट
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.
पहला वनडे: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार), मोहाली, दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 24 सितंबर 2023 (रविवार), इंदौर, दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे: टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, 27 सितंबर 2023 (बुधवार), राजकोट, दोपहर 1:30 बजे