रविवार को इंग्लैंड के 'द ओवल' (The Oval) मैदान में भारत (India) की टक्कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) हो रही है. भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को लाजवाब शुरुआत दिलाई. जहां रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा. भारत ने 42 ओवर्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए थे. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए जहां स्टेडियम में भारतीय दर्शकों की भीड़ देखने को मिली, वहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई फैन्स नहीं नजर आएं. इसका मजाक बनाते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "अभी तक मैंने 'द ओवल' के मैदान पर सिर्फ 33 ऑस्ट्रेलियाई समर्थक देखें हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया की टीम और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है."
So far I have seen 33 Aussie supporters in the Ground at the Oval and that includes the Team and support staff ... !!!! #CWC19
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 9, 2019
It's a sea of blue at The Oval today!
Spot the Aussie fans in this picture 👀 #INDvAUS #CWC19 #lovecricket pic.twitter.com/E4bC9N1rVZ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 9, 2019
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन कूल्टर नाइल और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट झटके. कूल्टर नाइल ने रोहित शर्मा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. मिचेल स्टार्क ने शिखर धवन को 117 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा.