ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप (World Cup) मुकाबले में भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. ये वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे ज्यादा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एडम जम्पा (Adam Zampa) नजर आ रहे हैं. वह पहले अपना हेडबैंड पहनते हैं और फिर अपना हाथ जेब में डालते हैं. इसके बाद उन्हें बॉल को रगड़ते हुए देखा जा सकता है.
ट्विटर यूजर्स एडम जम्पा पर बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिरकार जम्पा बार-बार अपना हाथ जेब में क्यों डाल रहे थे. कुछ लोग इसे 'सैंडपेपर गेट 2' भी बता रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
What the hell is this ??
Adam zampa with sandpaper 2.0 ? #INDvAUS pic.twitter.com/WTAdY4VV1R
— ॐ Shivam (@samwalker_0207) June 9, 2019
Whats going on with Zampa ? He is frequently putting his right hand in his pocket.
My guess is as good as yours and both of my guesses are not reflecting anything good about Zampa 😎😎😎
But @ICC would be busy checking insignia on gloves of Dhoni & not this incident. pic.twitter.com/ZoMIVOQmim
— CKS 🇮🇳 (@sportsbloggerc7) June 9, 2019
आपको बता दें कि एडम जम्पा के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 6 ओवर्स में 50 रन दिए. साथ ही उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. इस वीडियोज को देखने के बाद लोग 'सैंडपेपर गेट' को याद कर रहे हैं. इसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का नाम सामने आया था. इस वजह से उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था.













QuickLY