IND vs AUS CWC 2023 Final Match Again? फाइनल मुकाबले में नॉट आउट थे रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड से छूट गया था कैच? जानें वायरल वीडियो का सच

पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें ये दावे किए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया था.

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले को समाप्त हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस अब तक यह मानने को तैयार नहीं है कि टीम इंडिया (Team India) के हाथ से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जा चुकी है. यही वजह भी है कि अब सोशल मीडिया (Social Media) पर कई सारे ऐसे दावे सामने आ रहे हैं, जिनमें टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप फाइनल में बेईमानी करने के दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट फैंस इस तरह के दावों को सही मानकर खूब शेयर भी कर रहा है. IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं यशस्वी जायसवाल, यहां देखें शानदार आंकड़े

दरअसल, सोशल मीडिया खासकर यू-ट्यूब पर कुछ अकाउंट्स से ऐसे वीडियो डाली गईं कि वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा नॉट आउट थे. इन वीडियो के द्वारा ये बताया जा रहा हैं कि ट्रेविस हेड से यह कैच ड्रॉप हो गया था लेकिन फील्ड से लेकर फोर्थ अंपायर तक इस पर किसी का ध्यान नहीं गया. इन खबरों में ट्रेविस हेड की एक तस्वीर भी दिखाई जा रही है, जिसमें उनके हाथ से गेंद नीचे गिरी हुई नजर आ रही है. यू-ट्यूब के ये वीडियो अब सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक से लेकर तमाम नेटवर्क पर सर्कुलेट हो रहे हैं. लेकिन क्या वाकई यह सच है?

क्या सच में ऐसा हुआ था?

बता दें कि ये सारे दावे गलत हैं. रोहित शर्मा के आउट नहीं होने और ट्रेविस हेड से कैच छूटने के सारे दावे गलत हैं. इस कैच का ओरिजिनल वीडियो देखने पर हर किसी को यह साफ हो जाएगा. मैच के दौरान भी कई बार इस वीडियो को दिखाया गया था, जिसमें ट्रेविस हेड बड़े स्पष्ट तौर पर कैच पकड़ते नजर आए थे. इसमें भी कोई अलग मत नहीं होने चाहिए कि वर्ल्ड कप फाइनल में गेम के हर डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर भारी रही थी. गेंदबाजी, फील्डिंग, बल्लेबाजी से लेकर गेम प्लानिंग तक, हर डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर रही थी और यही वजह भी है कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब छठवीं बार अपने नाम किया.

फिर, ऐसे झूठे दावे क्यों

बता दें कि यह दावे सिर्फ लाइक्स और सब्सक्राइब के लिए किए जा रहे हैं. न्यूज चैनलों के नाम से कई फर्जी अकाउंट यू-ट्यूब पर होते हैं, जो केवल झूठी खबरें चलाकर अपने व्यूज, लाइक्स औऱ सब्सक्राइब बढ़ाते हैं. ऐसे में इस तरह के फर्जी दावों कर ज्यादा व्यूज बढ़ाये जा सकते हैं.

Share Now

\