IND vs AUS, Adelaide Oval Test: एडिलेड में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. WTC Points Table Scenarios 2023-25: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल? यहां जानें अब कौन-कौन सी टीमें टाइटल की रेस में हैं शामिल

पहले टेस्ट में मिली जीत में विराट कोहली की भी अहम भूमिका रही. दूसरी पारी में विराट कोहली ने 143 गेंदों पर अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा और फॉर्म में लौटे. टेस्ट क्रिकेट में 16 महीने बाद विराट के बल्ले से शतकीय पारी निकली. अब सबकी नजरें 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट पर हैं. इस टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम पांच बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं.

एडिलेड में किंग कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजर पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी. एडिलेड में 23 रन बनाते ही विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में 300 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

इसके साथ ही विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट में अगर 102 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह एडिलेड के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इस लिस्ट में विराट कोहली अभी तीसरे नंबर पर काबिज हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एडिलेड में एक हजार रन पूरा करने का सुनहरा मौका होगा. विराट कोहली ने अभी एडिलेड में 957 रन बटोरे हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा.