Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ाई? श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर; अंक तालिका पर एक नजर
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया से लेकर न्यूजीलैंड-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका इन दिनों टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. इन टेस्ट सीरीज में हो रहे मैचों के रिजल्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस पर बहुत गहरा प्रभाव डाल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में हुए पहले मैच में टीम इंडिया की जीत, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद फाइनल की रेस बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंची है. कुछ समय पहले तक दक्षिण अफ्रीका दूर-दूर तक टाइटल की रेस में शामिल नहीं था, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका अगले 3 मैच जीत लेता है तो उसकी फाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.
बता दें कि टीम इंडिया अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया का पॉइंट्स प्रतिशत 61.11 है. टीम इंडिया को अभी चार और मैच खेलने हैं. जिसका रिजल्ट ही तय करेगा कि वह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं. दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका का पॉइंट्स प्रतिशत 59.26 है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर बने हुए हैं.
सभी टीमों के लिए फाइनल का पूरा समीकरण
टॉप पर मौजूद टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या उससे बेहतर अंतर से हरा देता है तो उसे सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता तो टीम इंडिया को फाइनल में जगह के लिए दूसरी टीमों पर डिपेंड रहना होगा. दक्षिण अफ्रीका को अभी श्रीलंका के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर अगले तीनों मैच जीत लेती है तो उसका फाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप शेड्यूल में 6 मैच बाकी हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल में जाना है तो उसे चार या उससे ज्यादा जीत दर्ज करनी होंगी. चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के फाइनल में जाने की राह अब लगभग नामुकिन हो चली है. वहीं, साल 2024 में तीनों फॉरमेट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाने वाली श्रीलंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए अगले तीनों टेस्ट मैच जीतने की सख्त जरूरत है.