Ind vs Aus: सिडनी में ये 3 काम कर लिए तो टीम इंडिया रच देगी इतिहास

भारत ने मेलबर्न में जिस तरह से आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम उसी कारनामे को सिडनी में भी दोहराएगी.

टीम इंडिया (Photo Credit-PTI)

मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया गुरुवार को सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया ने पहले तीनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस आक्रामकता से ऑस्ट्रेलियाई हमलों का जवाब दे रहे हैं वो सराहनीय है.

अब विराट और उनके साथी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान चौथे टेस्ट मैच को जीतने पर है. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम कर सकती हैं. वैसे तीसरा टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और आक्रामक होकर मैदान में उतरेगी मगर टीम इंडिया ने अगर ये 3 काम किए तो मैच जीत सकती है.

अगर टॉस जीता तो पहले बल्लेबाजी:

कप्तान कोहली अगर सिडनी में टेस्ट मैच जीतते हैं तो टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए. सलामी बल्लेबाजों को लंच तक खेलना चाहिए. इससे पुजारा और कोहली पर दबाव कम होगा. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर शुरुआत के 1 घंटे में गेंद काफी स्विंग होती है. अगर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने इस स्विंग से सफलतापूर्वक निपट लिया तो आगे आने वाले बल्लेबाजों पर बिलकुल भी तनाव नहीं होगा. वे अपना नैचुरल गेम खेलेंगे.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की जगह इस फ्लॉप खिलाड़ी को BCCI ने 13 सदस्यीय टीम में किया शामिल

कोहली और पुजारा के आलावा भी बल्लेबाज बनाए रन:

इस पूरी सीरीज में कोहली और पुजारा के बल्ले से खूब रन निकले हैं मगर दूसरे बल्लेबाज कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए हैं. पिछले मैच में रहाणे ने अच्छी पारी खेली थी. ऐसे ही सभी बल्लेबाजों को कोहली और पुजारा का साथ देना होगा तभी टीम इंडिया सीरीज में जीत दर्ज कर सकती है.

तेज गेंदबाज नए गेंद का करें पूरा इस्तेमाल:

बताया जा रहा है कि सिडनी की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों का रोल अहम हो जाता है. शमी, बुमराह और उमेश यादव को इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग की कमर तोड़नी होगी. अगर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती है तो इन तीनों गेंदबाजों को मेजबान टीम को शुरूआती झटके देने होंगे.

भारत ने मेलबर्न में जिस तरह से आस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराया, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम उसी कारनामे को सिडनी में भी दोहराएगी.

Share Now

\