भारत (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दे दी. इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया. इस जीत के बाद हर कोई टीम इंडिया की वाहवाही हो रही है. दरअसल पहले टेस्ट मैच में हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ीयों ने इस सीरीज को इंडिया के 4-0 से हारने का दावा किया था.
लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने हार के बाद कहा कि इंडियन्स को कभी भी कम मत आंकना. उन्होंने चैनल 7 से बात करते हुए कहा कि कभी भी इंडियन्स को कम मत आंकों. भारत की आबादी डेढ़ अरब है और उनमे से आप 11 के साथ खेल रहें हैं, तब भी उनका मुकाबला करना मुश्किल है. यह भी पढ़े: IND vs AUS 4th Test 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद Rahul Dravid की जमकर हो रही है प्रसंशा, जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दे कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा कमाल की पारियां टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने खेली. शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों ने सबका दिल जीत लिया. आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंडिया को 328 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस पारी में पंत ने 138 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 89 रन की नाबाद साहसिक पारी खेली. पंत के अलावा टीम के लिए शुभमन गिल ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.