IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में 1 विकेट चटकाते ही आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस दिग्गज का महारिकॉर्ड तोड़कर बन जाएंगे नंबर 1

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहीं टेस्ट सीरीज में आर अश्विन की निगाहें एक बड़े रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन बनने पर होंगी. अगर इंदौर टेस्ट में आर अश्विन कुछ विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह एक दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर 1 गेंदबाज बनकर इतिहास रच देंगे. 

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इंदौर (Indore) में खेले जाने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जहां उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गह गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का रिकॉर्ड तोड़ा था. वहीं दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक लगाने में कामयाब रहे. अब अश्विन की नजरें एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन बनने पर होंगी. अगर अश्विन इंदौर टेस्ट में कुछ विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह एक दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन गेंदबाज बनकर इतिहास रच देंगे.

अब तक इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि वह अगले ही मैच में ये रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे. इस सीरीज के दो मुकाबलों में आर अश्विन के नाम 14 विकेट दर्ज हो चुके हैं. IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से केएस भरत का पत्ता कटना लगभग तय, इस युवा दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका

अश्विन ने नागपुर टेस्ट में जहां कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे और पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसके बाद दिल्ली टेस्ट में अश्विन ने 6 विकेट झटकते हुए विकेटों का शतक (103) पूरा कर लिया. वहीं, इंदौर में महज 2 विकेट चटकाते ही उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 688 विकेट हो जाएंगे और वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के 687 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

अनिल कुंबले के महारिकॉर्ड पर भी नजर

वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन की निगाहें पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के महारिकॉर्ड को तोड़ने पर होंगी. अगर इंदौर टेस्ट में आर अश्विन 9 विकेट चटकाने में सफल हो जाते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 112 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनिल कुंबले ने कुल 111 विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट

अनिल कुंबले ने 20 टेस्ट में लिए 111 विकेट

आर अश्विन ने 20 टेस्ट में लिए 103 विकेट

हरभजन सिंह ने 18 टेस्ट में लिए 95 विकेट

कपिल देव ने 20 टेस्ट में लिए 79 विकेट

रविंद्र जडेजा ने 13 टेस्ट में लिए 70 विकेट

Share Now

\