Ind vs Aus 3rd Test 2021: डेविड वॉर्नर पसंदीदा ग्राउंड पर 6 साल बाद हुए फ्लॉप, पूर्व क्रिकेटरों ने लगाई क्लास
डेविड वॉर्नर हुए आउट (Photo Credits: ICC)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने पसंदीदा मैदानों में एक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर लगभग छह साल बाद फ्लॉप साबित हुए हैं. वॉर्नर सिडनी टेस्ट की पहली पारी में महज पांच रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बनें, जबकि दूसरी पारी में वह 13 रन पर पवेलियन चलते बनें. वॉर्नर पहली पारी में जिस तरह से आउट हुए उसे देखकर उनसे कुछ ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी निराश हैं.

डेविड वॉर्नर के पहली पारी में जल्द आउट होने के बाद टीम के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने उनके बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक ढीला शॉट था. यह वह शॉट नहीं है जिसे आप टेस्ट क्रिकेट के पहले 20 मिनट में खेलना चाहते हैं. आप गेंद को उपर से ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन यह गेंद ड्राइव करने लायक नहीं थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: पैट कमिंस की खतरनाक गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत पहुंचे अस्पताल, रवींद्र जडेजा की भी चोट बनीं सिरदर्द

इसके अलावा उन्होंने इस शॉट के बारे में बात करते हुए कहा कि इस गेंद पर हाथों को फेंककर नहीं मारा जा सकता है. अगर उनकी कमर ठीक थी, तो उन्हें उस डिलीवरी के करीब जाना चाहिए था. वे शायद तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे.

वहीं टीम के पूर्व भरोसेमंद बल्लेबाज माइक हसी ने वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह मैदान में जूझते हुए नजर आ रहे थे. यह वह डेविड वॉर्नर नहीं है जिसे हम जानते हैं. वह निश्चित रूप से 100 प्रतिशत फिट नही हैं. यह टीम के लिए शानदार संकेत नही है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 14 पारियों में 741 रन बनाए हैं. वॉर्नर के बल्ले से इस दौरान चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. वॉर्नर के साथ पहली बार हुआ है जब वह पहली एवं दूसरी दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं.