Sydney Test Racial Abuse Row: ऑस्ट्रेलिया में उत्पाती दर्शकों का यह वीडियो देख खौल उठेगा खून, देखें किस तरह मोहम्मद सिराज का बना रहे हैं मजाक
ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा लगातार नस्लीय टिप्पणी किए जानें से परेशान होकर भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे दिन मैदान छोड़कर बाहर जानें का फैसला लिया, लेकिन अंपायर द्वारा मनाए जानें के बाद दोबारा खिलाड़ी मैदान में खेलने के लिए राजी हुए.
Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा भारतीय खिलाड़ियों पर लगातार नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा लगातार नस्लीय टिप्पणी किए जानें से परेशान होकर भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे दिन मैदान छोड़कर बाहर जानें का फैसला लिया, लेकिन अंपायर द्वारा मनाए जानें के बाद दोबारा खिलाड़ी मैदान में खेलने के लिए राजी हुए.
इस घटना के बाद स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दर्शक दीर्घा में बैठे कई उत्पाती दर्शकों को पुछ्ताक्ष के लिए बाहर ले जाते हुए देखा गया. खबरों की माने तो दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ क्रिकेट फैंस नशे की हालत में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को सीमारेखा पर लगातार परेशान कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मैच के दौरान कई उत्पाती दर्शक भारतीय खिलाड़ियों को ब्राउन डॉग कहकर अपमानित करने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह स्टार खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए तैयार
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) जब सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण के लिए जा रहे हैं तो दर्शक दीर्घा में बैठे ऑस्ट्रेलियाई दर्शक उनका मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिराज को उत्पाती दर्शकों को इग्नोर कर अपने क्षेत्ररक्षण पर ध्यान देते हुए देखा जा सकता है.
सिडनी में हुए इस मामले पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने भी कड़ी आलोचना की है. आईसीसी ने बयान में कहा है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जांच में पूरा समर्थन देने को तैयार है. भारतीय टीम ने मैच रेफरी डेविड बून (David Boon) से तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नस्लीय टिप्पणियों को लेकर शिकायत की थी.
चौथे दिन मैच अधिकारी और स्टेडियम के अधिकारी चौकन्ने थे. चौथे दिन जब मोहम्मद सिराज ने इस मामले को लेकर एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई तो खेल रोक दिया गया और सुरक्षा अधिकारियों ने छह लोगों को मैदान से बाहर भेज दिया.