मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच फिलहाल 4 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) चल रही है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया की इन दोनों मैचों की जीत में सबसे ज्यादा योगदान गेंदबाजों का रहा है, जबकि दोनों मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी परेशानी में ही नजर आई है. भारतीय टेस्ट टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और यह सिलसिला सिर्फ इस सीरीज में नहीं बल्कि पिछले करीब एक साल से चल रहा है.
टीम इंडिया के लिए हाल में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले इन खिलाड़ियों ने पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं. इस आंकड़े में कम से कम 7 पारियों को शामिल किया गया है. टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट भी अपने नाम कर लेती है तो लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. वहीं इसके अलावा दो और ऐसे बड़े पहलू हैं जिसके लिए टीम इंडिया का यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. IND vs AUS 3rd Test: तीसरे में जीत से टीम इंडिया को होंगे ये तीन फायदे, जानें कितना अहम है इंदौर टेस्ट
सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज
रविंद्र जडेजा: दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल में 70.7 की औसत से रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पिछले एक साल में ऋषभ पंत ने 67 की शानदार औसत से रन बनाए हैं.
श्रेयष अय्यर: इस लिस्ट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर तीसरे स्थान पर हैं. चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करने वाले श्रेयष अय्यर ने पिछले एक साल में 48.7 की औसत से रन बनाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा: मौजूदा टेस्ट टीम में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. पिछले एक साल में चेतेश्वर पुजारा ने 48.2 की औसत से रन बनाए हैं.
रविचंद्रन अश्विन: इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर दुनिया के मौजूदा नंबर दूसरे ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं. आर अश्विन ने पिछले एक साल में 37 की औसत से रन बनाए हैं.
अक्षर पटेल: पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए एक अन्य ऑलराउंडर का विकल्प बनते जा रहे अक्षर पटेल भी इस लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. अक्षर पटेल ने पिछले एक साल में 32.6 की औसत से रन बनाए हैं.
मोहम्मद शमी: टीम इंडिया के बल्लेबाज नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाजों से आगे हैं. मोहम्मद शमी ने पिछले एक साल में करीब 21.8 की औसत से रन बनाए हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. पिछले एक साल में विराट कोहली ने महज 21.2 की औसत से रन बनाए हैं.
केएल राहुल: इस लिस्ट के नौवे और आखिरी खिलाड़ी टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. केएल राहुल ने पिछले एक साल में सिर्फ 13.6 की औसत से ही रन बनाए हैं.
इन आंकड़ों को देखते हुए एक बात तो एकदम साफ हो जाती है कि पिछले एक साल में भारतीय टेस्ट टीम में सबसे ज्यादा रन निचले क्रम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने बनाए हैं. वहीं, उपरी क्रम के टॉप बल्लेबाजों का औसत गेंदबाजों से भी कम रहा है.