मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट भी अपने नाम कर लेती है तो लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. वहीं इसके अलावा दो और ऐसे बड़े पहलू हैं जिसके लिए टीम इंडिया का यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में 1 विकेट चटकाते ही आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस दिग्गज का महारिकॉर्ड तोड़कर बन जाएंगे नंबर 1
नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन उसके बाद दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर जरूर है. पर अभी काम पूरा नहीं हुआ है. इंदौर में भी टीम इंडिया को अपना यह प्रदर्शन जारी रखना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर इंदौर में टीम जीतती है तो लगातार चौथी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो जीतेगी ही. इसके साथ ही टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 और आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल अपनी जगह पक्की कर लेगी. यानी, इंदौर में एक जीत से टीम इंडिया को टी फायदा होने वाला है.
कैसे बनेगी टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1
मौजूदा समय में वटीम इंडिया वनडे और टी20 दोनों में पहले पायदान पर है. अब टीम इंडिया के पास टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1 बनने का मौका है. मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर हैं और टीम इंडिया नंबर 2 पर काबिज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के 126 रेटिंग पॉइंट्स हैं और टीम इंडिया के 115 अंक हैं. टीम इंडिया अभी सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और अगर वह इंदौर टेस्ट जीत जाती है तो उसके 121 रेटिंग पॉइंट्स हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के अंक गिरकर 119 तक पहुंच जाएंगे. यानी इस तरह से तीनों फॉरमेट में टीम इंडिया नंबर वन बन जाएगी.
डबल्यूटीसी फाइनल का मिलेगा टिकट
बता दें कि इंदौर की जीत से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया डब्लूटीसी टेबल में 66.67 विनिंग प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया दूसरे स्थान पर 61.66 के साथ मौजूद है. इंदौर टेस्ट में जीत के साथ टीम इंडिया अपनी जगह फाइनल के लिए पक्की कर सकती है. अभी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका भी फाइनल की रेस में बनी है. अगर टीम इंडिया आखिरी दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और उधर श्रीलंका न्यूजीलैंड के दौरे पर दोनों टेस्ट जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर भी हो सकती है. यानी यहां से कम से कम एक मैच जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरूरी है.
होलकर में कमाल का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
वहीं, इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. होलकर में टीम इंडिया दो बार अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरी है. उन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की हैं. आखिरी बार टीम इंडिया साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर उतरी थी. वहां टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की थी.