Ind vs Aus 3rd Test Day 3: सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन खत्म, आज बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है. भारतीय टीम आज पहली पारी में 244 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं. टीम के लिए मार्नस लाबुशैन 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद हैं.
Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है. भारतीय टीम आज पहली पारी में 244 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए हैं. टीम के लिए मार्नस लाबुशैन 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरे दिन कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-
- टीम इंडिया के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आज 176 गेंद में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की यह सबसे धीमी अर्धशतकीय पारी है.
- ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. पंत से पहले यह रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स और वॉली हैमंड के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाए हैं.
- चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कैरेबियन खिलाड़ी रिची रिचर्डसन को पीछे छोड़ दिया है. रिचर्डसन ने टेस्ट क्रिकेट में 5949 रन बनाए हैं. वहीं पुजारा के नाम अब 5953 रन हो गए हैं.
- वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले इंग्लैंड के खिलाड़ी वॉल्टर हैमंड को पीछे छोड़ा है. हैमंड ने टेस्ट क्रिकेट में 7249 रन बनाए हैं. वहीं वॉर्नर के नाम अब 7262 रन दर्ज है.
- रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कैरेबियन खिलाड़ी मैलकम मार्शल की बराबरी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 376-376 विकेट दर्ज हैं.
- इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के ब्रायन स्टैथम को पीछे छोड़ दिया है. स्टैथम ने टेस्ट क्रिकेट में 252 विकेट लिए हैं. वहीं स्टार्क के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 253 विकेट हो गए हैं.
- रविचंद्रन अश्विन ने आज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 10वीं बार आउट किया.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की हैं. वॉर्नर जहां 13 रन बनाकर अश्विन का शिकार बनें. वहीं पुकोवस्की को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.