IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, सालों बाद ध्वस्त हो सकता हैं एमएस धोनी का ये अनोखा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया. अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे और निर्णायक मुकाबले पर टिकी हुई हैं. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास दो बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का एक सुनहरा मौका हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड में तो वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ देंगे.

रोहित तोड़ेंगे धोनी का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का एक बढ़िया मौका होगा. रोहित शर्मा ने परिवारिक कारणों की वजह से पहला वनडे मुकाबला नहीं खेला था. वहीं दूसरे मैच में रोहित शर्मा महज 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन अगर रोहित तीसरे मैच में 66 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो वो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. IND vs AUS 3rd ODI: सचिन तेंदुलकर के इस स्पेशल रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की नजर, यहां देखें हैरान कर देने वाले आंकड़ें

रोहित शर्मा के पास अच्छा मौका

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में तीनों फॉरमेट की 457 पारियों में 17027 रन बनाए हैं. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम 523 पारियों में 17092 रन दर्ज हैं. एमएस धोनी को पीछे छोड़कर रोहित शर्मा पांचवें नंबर के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट के बाद टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं और उनके बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम आता है.

टीम इंडिया की शर्मनाक हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही. जब सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी क्रीज पर नहीं टिक सकें और 13 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. फिर सूर्यकुमार यादव भी जीरो बनाकर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए. पूरी टीम इंडिया महज 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट सिर्फ 11वें ओवर में मैच जीत लिया.