मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में कल से खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैदान पर अब तक 34 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन सभी मैचों में टीम इंडिया हिस्सा रह चुकी है.
टीम इंडिया ने इन 34 में से 13 मैच जीते हैं, जबकि 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हैं. बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इंडिया इस मैदान पर 7 मुकाबले खेल चुकी है, जहां उसे तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली पर होंगी सबकी निगाहें, जानें कैसा है होमग्राउंड में 'रन मशीन' का प्रदर्शन
पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने भारतीय सरज़मीं पर कुल 43 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने कुल 35 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं टीम इंडिया ने महज दो मैच गंवाए हैं. इसके अलावा कुल 6 मैच ड्रॉ पर हुए हैं. टीम के इन आंकड़ों को देख यही लग रहा है कि इस बार भी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम कर लेगी.
कब, कहां और कैसे देखें
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी, शुक्रवार से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. टॉस सुबह 9 बजे होगा. पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी. वहीं, पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 9 फरवरी-13 फरवरी, नागपुर (टीम इंडिया जीती)
दूसरा टेस्ट: 17 फरवरी-21 फरवरी, दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: 1 मार्च- 05 मार्च, हिमाचल प्रदेश (क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला)
चौथा टेस्ट: 9 मार्च-13 मार्च, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
दोनों टीमें:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर