IND vs AUS 1st Test: इतना रन बनाते ही रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज हो जाएगा ये कीर्तिमान, इस खास लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा फिलहाल 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 144 रनों की बढ़त मिल गई है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट से उबरने के बाद मैच के पहले दिन गेंद से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को छकाया तो दूसरे दिन अपने बल्ले से सबका दिल जीत लिया. रविंद्र जडेजा ने साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं.
इस मैच में रवींद्र जडेजा दूसरी बार ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं, जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर कपिल देव भी 100 टेस्ट से ज्यादा खेलने पर कभी नहीं कर पाए. टीम इंडिया के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि अक्षर पटेल के साथ मिलकर जिस तरह रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि वह दूसरी बार एक खास कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर ही लेंगे. IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में आर अश्विन की बराबर की, कपिल देव को छोड़ा पीछे
दरअसल पिछले साल टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जडेजा ने मैच में 41 रन देकर पांच विकेट भी चटकाए थे. तब वह किसी टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले और 5 विकेट लेने वाले चुनिंदा भारतीय ऑलराउंडर्स में शामिल हो गए थे. बता दें कि रविंद्र जडेजा से पहले वीनू माकंड (1952), पॉली उमरीगर (1962) यह कारनामा कर चुके हैं. जबकि पिछले साल आर अश्विन और रविंद्र जडेजा इस फेहरिस्त में शामिल हुए हैं. लेकिन इस मामले में आर अश्विन ज्यादा स्पेशल हैं.
बता दें कि किसी टेस्ट मैच में 5 विकेट झटकने और शतक जड़ने वालों की लिस्ट में भारत के कुछ ही खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हैं. रविचंद्रन अश्विन ने तीन बार- साल 2011, साल 2016 और साल 2021 में ये बड़ा कारनामा किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रविंद्र जडेजा नागपुर टेस्ट में यह कमाल दूसरी बार कर पाते हैं या नहीं.