IND vs AUS 1st ODI: पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 276 पर रोका, मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए और शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मोहाली: अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए और शुक्रवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले, टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने पीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. IND vs AUS 1st ODI Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने रखा 277 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद शमी ने की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरुआत में बेहद खराब रही. कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष किया खासतौर पर मोहम्मद शमी ने अपनी पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हमला बोल दिया. उनके आगे मिशेल मार्श ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद लगातार शमी आक्रामक रहे. हालांकि, डेविड वॉर्नर (52 रन), स्टीव स्मिथ (41 रन) और जोश इंग्लिश (45 रन) ने पारी संभाली और टीम को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाने में अहम भूंमिका निभाई.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में महज 51 रन देकर 5 विकेट लिए. अन्य विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (1-43), शार्दुल ठाकुर (1-78), अश्विन (1-47) और जडेजा (1-51) शामिल हैं.

Share Now

\